![]() |
RRB Section Controller Vacancy 2025 |
RRB Section Controller Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB ) ने CENTRALISED EMPLOYMENT NOTICE (CEN) NO. 04/2025 के अनुसार सेक्शन कंट्रोलर के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेटों जारी कर दिया है, जिसमे कुल 368 पदों पर भर्ती किया जायेगा | इस भर्ती की आबेदन की शुरुआत तिथि 15 सितम्बर है और इस भर्ती की अंतिम तिथि है 14 अक्टूबर | यह भर्ती उन सभी बिद्यार्थी की लिए है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विशवबिद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त किया है | jobsbahar.in के इस लेख में हम हम आप को RRB SECTION CONTROLLER VACANCY 2025 की विस्तार में जानकारी देंगे
Read Also :-
- BSF Head Constable (RO, RM) भर्ती 2025: 1121 पदों पर नोटिफिकेशन जारी
- Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025: हर महीने ₹11,000 तक पाएं, जानें पूरी जानकारी
- Indian Army SSC भर्ती 2025: ऐसे बने सेना में अफसर – जानें योग्यता, आवेदन तिथि और वैकेंसी
RRB Section Controller Vacancy 2025 Short Details
संघठन का नाम | रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) |
भर्ती का नाम | RRB Section Controller Vacancy 2025 |
अधिसूचना संख्या | CEN 04/2025 |
पद का नाम | सेक्शन कंट्रोलर |
कुल पद | 368 |
आबेदन के तिथि | 15 सितम्बर |
आधिकारिक वेबसाइट | rrbappy.gov.in |
RRB Section Controller Vacancy 2025
RRB Section Controller Vacancy 2025 भारतीय रेलवे में सेक्शन कंट्रोलर के पदों पर भर्ती के लिए ये एक अतयनत महत्वपूर्ण मौका है | ऐसे अभियार्ति जो स्नातक डिग्री ले चुके है उन के लिए रेलवे में स्थिर और सम्मानजनक करियर बनाने का मौका है | सेक्शन कंट्रोलर का काम ट्रेन संचालन, सुरक्षा प्रोट्कल, और स्टेशन मास्टर और कई सारे रेलवे कर्मचारियों के साथ जुरना है | यह भर्ती 7वें के लेवल 6 आधार पर आती है, इस में कुल शुरुआत की सैलरी 35,400 रहेगा |
RRB Section Controller Vacancy 2025 Eligibility
RRB Section Controller Vacancy 2025 Eligibility के लिए जो मांपदंड है कुछ इस प्रकार है |
- मान्यता प्रपात किसी भी विश्वबिद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री | कुछ पदों के लिए और विसिस्ट विषयों की अबसकताये हो सकती है |
- भारतीय नागरिक | कुछो पदों के लिए विदेशो से भारत में अस्थायी निवास के लिए अभियार्ति को पात्रता हो सकता है |
- A2 मेडिकल टेस्ट, जिसमे अच्छी दृस्टि और शारीरिक फिटनेस सकता है |
RRB Section Controller Vacancy 2025 Selection Process
RRB Section Controller Vacancy 2025 Selection Process 4 चरण में शामिल है :-
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट(CBT) : सामन्य ज्ञान, रीजीनिंग, गणित, और रेलवे अवेयरनेस के तौर पर ऑब्जेक्टिव प्रश्न
- स्किल टेस्ट (यदि आबस्यक) : जोन के आधार पर स्किल टेस्ट हो सकता है |
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु, और जाती प्रमाण पत्र आबस्यक है |
- मेडिकल टेस्ट : सलेक्टेड बिद्यार्थी को A2 मेडिकल टेस्ट पूरा करना होगा |
RRB Section Controller Vacancy 2025 Post Details
RRB Section Controller Vacancy 2025 Post Details के आधार पर कुल 368 पदों पर रिक्तियां है | ये रिक्तियां सभी RRB जोन में बाटा जायेगा, और श्रेणी-वार(SC/ST/OBC) पद उपलब्ध होगा | सेक्शन कंट्रोलर रेलवे संचालन के अतयधिक दायित्वा निभाता है, जिसमे ट्रेन समय अनुसार संचालन, सुरक्षा और समनव्य शामिल रहता है |
RRB Section Controller Vacancy 2025 Date
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथि |
सुचना जारी होने की तिथि | 15 सितम्बर |
आवेदन की शुरुआत तिथि | 15 सितम्बर |
आवेदन की अंतिम तिथि | 14अक्टूबर |
परीक्षा तिथि | जल्द आने वाला है |
RRB Section Controller Vacancy 2025 Online Apply Fee
RRB Section Controller Vacancy 2025 Online Apply Fee कुछ इस प्रकार है |
- सामन्य/अन्य वर्ग के लिए ₹500 (CBT में उपस्तिथ होने पर ₹400 रिफंड, बैंक शुल्क काटने के बाद)
- SC/ST/महिला/PwBD/Ex-Serviceman/EBC के लिए ₹250 (CBT में उपस्तिथ होने पर पूरा रिफंड, बैंक शुल्क काटने के बाद)
ऑनलाइन आवेदन के दौरान भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के द्वारा होगा |
RRB Section Controller Vacancy 2025 Document
RRB Section Controller Vacancy 2025 के आवेदन के लिए अबसायक Document निम्न है |
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र (यदि आबस्यक हो)
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मेडिकल सर्टिफिकेट (यदि आबस्यक हो)
सभी दस्ताबेज चेक करके निर्धारित रूप और साइज में अपलोड करे |
RRB Section Controller Vacancy 2025 Online Apply
RRB Section Controller Vacancy 2025 Online Apply प्रकिर्या निचे दी गयी है |
- RRB आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाये |
- Create an account पर click करे, और बेसिक डिटेल्स भरे |
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद User id और Password आप के मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेज दिया जायेगा |
- RRB द्वारा भेजी गयी User id और Password का प्रयोग कर के लॉगिन करे |
- पर्सनल, शैक्षणिक और अन्य जानकारी भरे |
- फोटो, हस्ताक्षर और सभी जानकारी उपलोड करे |
- ऑनलाइन किसी एक मोड से अपना शुल्क भरे |
- भरी गयी सभी जानकारी चेक करे, सबमिट पर क्लिक करे और प्रिंट आउट ले ले |
Important Link
Apply Link Coming Soon. |
| ||
Official Notification | Click Here | ||
Telegram |
निष्कर्ष :-
RRB Section Controller Vacancy 2025 भारतीय रेलवे में सम्मानजनक और अस्थाई करियर चुनने के लिए महत्वपूर्ण अवसर है जो कुल 368 पदों सम्मानजनक नौकरी और शानदार सैलरी प्रदान करती है | उचित समय पर RRB Section Controller Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आबेदन करे और अपने लिए बेहतर करियर बनाये | ऐसी और सुचना सुचना पाने jobsbahar.in के साथ जुड़े |
FAQs - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
RRB Section Controller Vacancy 2025 में कुल कितने पद है?+
कुल -368 पद
RRB Section Controller Vacancy 2025 में आबेदन के लिए योग्यता क्या है?+
किसी मान्यता प्राप्त विशवबिद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त किया हो।
RRB Section Controller Vacancy 2025 में आबेदन फीस क्या है?+
500 CBT में उपस्तिथ होने पर ₹400 रिफंड, बैंक शुल्क काटने के बाद)।
RRB Section Controller Vacancy 2025 में आबेदन की अंतिम तिथि किया है?+
14अक्टूबर
RRB Section Controller Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?+
आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज़ अपलोड करके आवेदन किया जा सकता है।
RRB Section Controller Vacancy 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौन-कौन से हैं?+
आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, अंक पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पासबुक।
RRB Section Controller Vacancy 2025 की परीक्षा तिथि क्या है?+
जल्द आने वाला है।
एक टिप्पणी भेजें