RRB Section Controller Vacancy 2025: रेलवे में सेक्शन कंट्रोलर के लिए 368 नोटिफिकेशन जारी, जाने किस तारीख से कर पायंगे आवेदन

RRB Section Controller Vacancy 2025


RRB Section Controller Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB ) ने CENTRALISED EMPLOYMENT NOTICE (CEN) NO. 04/2025 के अनुसार सेक्शन कंट्रोलर के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेटों जारी कर दिया है, जिसमे कुल 368 पदों पर भर्ती किया जायेगा | इस भर्ती की आबेदन की शुरुआत तिथि 15 सितम्बर है और इस भर्ती की अंतिम तिथि है 14 अक्टूबर | यह भर्ती उन सभी बिद्यार्थी की लिए है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विशवबिद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त किया है | jobsbahar.in के इस लेख में हम हम आप को RRB SECTION CONTROLLER VACANCY 2025 की विस्तार में जानकारी देंगे 

Read Also :-

RRB Section Controller Vacancy 2025 Short Details

संघठन का नाम रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
भर्ती का नाम RRB Section Controller Vacancy 2025
अधिसूचना संख्या CEN 04/2025
पद का नाम सेक्शन कंट्रोलर
कुल पद 368
आबेदन के तिथि 15 सितम्बर
आधिकारिक वेबसाइट rrbappy.gov.in

RRB Section Controller Vacancy 2025 

RRB Section Controller Vacancy 2025 भारतीय रेलवे में सेक्शन कंट्रोलर के पदों पर भर्ती के लिए ये एक अतयनत महत्वपूर्ण मौका है | ऐसे अभियार्ति जो स्नातक डिग्री ले चुके है उन के लिए रेलवे में स्थिर और सम्मानजनक करियर बनाने का मौका है | सेक्शन कंट्रोलर का काम ट्रेन संचालन, सुरक्षा प्रोट्कल, और स्टेशन मास्टर और कई सारे रेलवे कर्मचारियों के साथ जुरना है | यह भर्ती 7वें के लेवल 6 आधार पर आती है, इस में कुल शुरुआत की सैलरी 35,400 रहेगा | 

RRB Section Controller Vacancy 2025 Eligibility

RRB Section Controller Vacancy 2025 Eligibility के लिए जो मांपदंड है कुछ इस प्रकार है | 
  • मान्यता प्रपात किसी भी विश्वबिद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री | कुछ पदों के लिए और विसिस्ट विषयों की अबसकताये हो सकती है | 
  • भारतीय नागरिक | कुछो पदों के लिए विदेशो से भारत में अस्थायी निवास के लिए अभियार्ति को पात्रता हो सकता है | 
  • A2 मेडिकल टेस्ट, जिसमे अच्छी दृस्टि और शारीरिक फिटनेस  सकता है | 

RRB Section Controller Vacancy 2025 Selection Process

RRB Section Controller Vacancy 2025 Selection Process 4  चरण में शामिल है :-
  1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट(CBT) : सामन्य ज्ञान, रीजीनिंग, गणित, और रेलवे अवेयरनेस के तौर पर ऑब्जेक्टिव प्रश्न 
  2. स्किल टेस्ट (यदि आबस्यक) : जोन के आधार पर स्किल टेस्ट हो सकता है | 
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु, और जाती प्रमाण पत्र आबस्यक है | 
  4. मेडिकल टेस्ट : सलेक्टेड बिद्यार्थी को A2 मेडिकल टेस्ट पूरा करना होगा | 

RRB Section Controller Vacancy 2025 Post Details

RRB Section Controller Vacancy 2025 Post Details के आधार पर कुल 368 पदों पर रिक्तियां है | ये रिक्तियां सभी RRB जोन में बाटा जायेगा, और श्रेणी-वार(SC/ST/OBC) पद उपलब्ध होगा | सेक्शन कंट्रोलर रेलवे संचालन के अतयधिक दायित्वा निभाता है, जिसमे ट्रेन समय अनुसार संचालन, सुरक्षा और समनव्य शामिल रहता है |

RRB Section Controller Vacancy 2025 Date

कार्यक्रम महत्वपूर्ण तिथि
सुचना जारी होने की तिथि 15 सितम्बर
आवेदन की शुरुआत तिथि 15 सितम्बर
आवेदन की अंतिम तिथि 14अक्टूबर
परीक्षा तिथि जल्द आने वाला है

RRB Section Controller Vacancy 2025 Online Apply Fee

 RRB Section Controller Vacancy 2025 Online Apply Fee कुछ इस प्रकार है |                           
  •  सामन्य/अन्य वर्ग के लिए ₹500 (CBT में उपस्तिथ होने पर ₹400 रिफंड, बैंक शुल्क काटने के बाद)
  • SC/ST/महिला/PwBD/Ex-Serviceman/EBC के लिए 250 (CBT में उपस्तिथ होने पर पूरा रिफंड, बैंक शुल्क काटने के बाद)
ऑनलाइन आवेदन के दौरान भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के द्वारा होगा | 

RRB Section Controller Vacancy 2025 Document

RRB Section Controller Vacancy 2025  के आवेदन के लिए अबसायक Document निम्न है | 

  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • हस्ताक्षर 
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र 
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि आबस्यक हो)
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • मेडिकल सर्टिफिकेट (यदि आबस्यक हो)

सभी दस्ताबेज चेक करके निर्धारित रूप और साइज में अपलोड करे | 

RRB Section Controller Vacancy 2025 Online Apply 

RRB Section Controller Vacancy 2025 Online Apply  प्रकिर्या निचे दी गयी है |
  • RRB आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाये |  
  • Create an account पर click करे, और बेसिक डिटेल्स भरे |
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद  User id और Password आप के मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेज दिया जायेगा | 
  • RRB द्वारा भेजी गयी User id और Password का प्रयोग कर के लॉगिन करे | 
  • पर्सनल, शैक्षणिक और अन्य जानकारी भरे | 
  • फोटो, हस्ताक्षर और सभी जानकारी उपलोड करे | 
  • ऑनलाइन किसी एक मोड से अपना शुल्क भरे | 
  • भरी गयी सभी जानकारी चेक करे, सबमिट पर क्लिक करे और प्रिंट आउट ले ले | 

Important Link

Apply Link Coming Soon.
Click Here(coming soon..)
Official Notification Click Here
WhatsApp Telegram

निष्कर्ष :-

RRB Section Controller Vacancy 2025 भारतीय रेलवे में सम्मानजनक और अस्थाई करियर चुनने के लिए महत्वपूर्ण अवसर है जो कुल 368 पदों सम्मानजनक नौकरी और शानदार सैलरी प्रदान करती है | उचित समय पर RRB Section Controller Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आबेदन करे और अपने लिए बेहतर करियर बनाये | ऐसी और सुचना सुचना पाने jobsbahar.in के साथ जुड़े | 

FAQs - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

RRB Section Controller Vacancy 2025 में कुल कितने पद है?+
कुल -368 पद
RRB Section Controller Vacancy 2025 में आबेदन के लिए योग्यता क्या है?+
किसी मान्यता प्राप्त विशवबिद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त किया हो।
RRB Section Controller Vacancy 2025 में आबेदन फीस क्या है?+
500 CBT में उपस्तिथ होने पर ₹400 रिफंड, बैंक शुल्क काटने के बाद)।
RRB Section Controller Vacancy 2025 में आबेदन की अंतिम तिथि किया है?+
14अक्टूबर
RRB Section Controller Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?+
आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज़ अपलोड करके आवेदन किया जा सकता है।
RRB Section Controller Vacancy 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौन-कौन से हैं?+
आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, अंक पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पासबुक।
RRB Section Controller Vacancy 2025 की परीक्षा तिथि क्या है?+
जल्द आने वाला है।

Post a Comment

और नया पुराने